भारतीय मूल की सरिता कोमातीरेड्डी ने अमेरिका में भारत का मान बढ़ाया है. उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में बतौर न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए सोमवार को नामित किया है. अब वो न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले की अमेरिकी जिला अदालत में न्यायाधीश बनेंगी. आइए जानें कौन हैं सरिता और क्यों मिला ये महत्वपूर्ण पद.
अमेरिका में वकील सरिता कोमातीरेड्डी एक prosecutor (अभियोजक) हैं. वो कोलंबिया लॉ स्कूल में कानून पढ़ाती हैं. व्हाइट हाउस की ओर से उनका नाम अमेरिकी सीनेट को भेजा गया है. बता दें कि सरिता का परिवार भारतीय मूल का है, लेकिन सरिता का जन्म और परवरिश अमेरिका में ही हुई है.